75th Independence Day LIVE : 15 अगस्त पर CM Nitish Kumar का गांधी मैदान से भाषण | Bihar Today
देश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मना रहा है. पीएम मोदी (PM Modi) आज जहां लाल किले (Red Fort) के प्राचीर पर झंडा फहराकर देशवासियों को संबोधित किया, वहीं पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज सुबह 9 बजे तिरंगा फहराया.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम नीतीश ने राज्यवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. सीएम ने स्वतंत्रता की लड़ाई में अपने प्राण की आहुति देने वाले तमाम वीर सपूतों और स्वतंत्रता संग्राम के सभी सेनानियों को नमन किया. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ने वालों की शहादत और कुर्बानी अमर है.
मुख्यमंत्री ने आपसी भाईचारा, मेलजोल, सदभाव और सहिष्णुता का वातावरण बनाए रखने की अपील की है. नीतीश कुमार ने कहा कि देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने के लिए आज के दिन हम सभी संकल्प लें कि, हम अपनी एकता और अखंडता को बनाए रखेंगे और देश को प्रगति, समृद्धि और विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे। देश का नाम दुनिया में रोशन करते रहेंगे.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। स्वतंत्रता संग्राम के तमाम सेनानियों को नमन। आज हमें देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने तथा इसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए।#IndependenceDay
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 14, 2021