पावरस्टार एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) ने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में नया आयाम खड़ा किया है. उन्होंने ‘बारिश’ (Baarish) के हिंदी वर्जन को भोजपुरी में गाया जो काफी हिट हुआ. इसके बाद ‘लुट गए’ (Lut gaye) को गाया. इनके दोनों गानों ने नए रिकॉर्ड ही बना दिए. उनके कई गाने रिलीज हुए जिसमें हिंदी भोजपुरी का मिक्सअप देखने के लिए मिला. लेकिन अब वो म्यूजिक कंपोजर और सिंगर सलीम मर्चेंट के साथ नया धमाका लेकर आ रहे हैं, जिसके बोल ‘याद आती नहीं’ (Yaad Aati Nahi) है.
पवन सिंह के साथ सेड म्यूजिक वीडियो (Priyanka Khera Sad Music Video) ‘याद आती नहीं’ (Yaad Aati Nahi) में काम कर चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका खेरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें उन्हें ब्लैक कलर के आउटफिट में देखा जा सकता है. इसमें वो जमकर पोज दे रही हैं और उनकी कमाल की खूबसूरती पर सोशल मीडिया यूजर्स फिदा हो गए हैं.
प्रियंका खेरा ने इंस्टाग्राम (Priyanka Khera Instagram) पर तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘बस खुद बनो, कोई बेहतर नहीं है’. सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि प्रियंका खेरा अपनी सिजलिंग अदाएं दिखा रही हैं, जिसे देखकर यूजर फिदा हो गए हैं.
तस्वीरों में प्रियंका गजब का अपना फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं. उनकी तस्वीरों से तो नजरें भी हटा पाना काफी मुश्किल हो रहा है. अपनी चहेती हीरोइन की तारीफ में लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘प्रेरित करते रहिए. मुस्कुराते रहिए’. दूसरे ने लिखा, ‘स्वर्ग की अप्सरा हो यार आप’.
तीसरे ने लिखा, ‘किलर लुक’. चौथे ने लिखा, ‘ऐसा फिगर कैसे बनेगा बताओ’. इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपके लिए ब्लैक पहनने पर बैन लगना चाहिए. क्योंकि आप बहुत ज्यादा ही हॉट लगती हो’. एक्ट्रेस की फोटोज को 28 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
आपको बता दें कि प्रियंका खेरा ने पवन सिंह (Priyanka Khera-Pawan Singh) के गाने ‘याद आती नहीं’ में उनकी धोखेबाज गर्लफ्रेंड बनकर लाइमलाइट बटोरी थी. वो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल, लिपसिंक आर्टिस्ट, इन्फ्लुएंसर और डांसर हैं. प्रियंका मुख्य रूप से टीवी से जुड़ी हैं.
यंका खेरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस की अटेंशन पाने का एक भी मौके नहीं छोड़ती हैं. पवन सिंह के साथ काम करने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ है.