Tata Nexon : 5-स्टार सेफ़्टी… जबरदस्त माइलेज, सनरूफ और बहुत कुछ ! जमकर बिक रही है ये किफायती SUV.

  facebook        

Tata Nexon ने बिक्री के मामले में एक बार फिर से Maruti Brezza और Hyundai Creta को पीछे छोड़ दिया है. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी को 5-स्टार रेटिंग मिली है और माइलेज के मामले में भी ये काफी बेहतर है.

 

Tata Nexon : कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट ने बाजार में जो रफ्तार पकड़ी है उसका कोई जवाब नहीं है. ज्यादातर लोग हैचबैक और कॉम्पैक्ट सेडान कारों के बजाय किफायती कॉम्पैक्ट SUV कारों को तरजीह दे रहे हैं. ऐसे में बाजार में वाहन निर्माता कंपनियां इस सेग्मेंट में कई नए मॉडलों को पेश करने में लगी हैं. बीते जनवरी महीने में टाटा मोटर्स की किफायती और देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी मानी जाने वाली Tata Nexon ने सबको पछाड़ते हुए नंबर एक की पोजिशन पर फिर से कब्जा कर लिया है. जनवरी-23 में ये देश की बेस्ट सेलिंग SUV बनी है.

सेल्स चार्ट पर गौर करें तो बीते जनवरी महीने में कंपनी ने Tata Nexon के कुल 15,567 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जनवरी महीने में बेचे गए 13,816 यूनिट्स के मुकाबले 13% ज्यादा है. वहीं दूसरे पायदान पर Hyundai Creta बनी हुई है, इस एसयूवी के कुल 15,037 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो कि पिछले साल के इसी महीने के 9,869 यूनिट्स के मुकाबले पूरे 52% ज्यादा है. हालांकि टाटा नेक्सॉन ने बहुत ही मामूली अंतर से ये बढ़त बनाई है और दोनों SUV की बिक्री के बीच महज कुछ यूनिट्स का ही फासला देखने को मिला है.

जनवरी-23 में देश की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग SUV की लिस्ट : 

यह भी पढ़े :  Mahindra Bolero : नये महिंद्रा बोलेरो के सामने थार फेल! शानदार माईलेज के साथ आ गया नया मॉडल.
क्रमांक मॉडल बिक्री यूनिट्स (जनवरी-23) बिक्री यूनिट्स (जनवरी-22)
1. टाटा नेक्सॉन 15,567 13,816
2. हुंडई क्रेटा 15,037 9,869
3. मारुति ब्रेज़ा 14,359 9,576
4. टाटा पंच 12,006 10,027
5. हुंडई वेन्यू 10,738 11,377

 


लोगों को क्यों पसंद आ रही है Tata Nexon :

ये कहना गलत नहीं होगा कि, बीते कुछ सालों में टाटा मोटर्स ने अपने व्हीकल स्ट्रैटजी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. ग्राहकों के डिमांड के अनुसार कंपनी ने अपने वाहनों के सेफ्टी फीचर्स और मॉर्डन लुक पर ज्यादा ध्यान दिया है और टाटा नेक्सॉन इसका नतीजा है. कुल 8 ट्रिम, काजिरंगा और डार्क एडिशन में आने वाली इस एसयूवी की कीमत 7.80 लाख रुपये से लेकर 14.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

5 सीटों वाली इस SUV में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का तीन सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 120PS की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है जो कि 110PS की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 17 किलोमीटर और डीजल वेरिएंट 21 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है.

मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स : 

इस एसयूवी में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ सात-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड, एक कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर भी मिलता हैं। टॉप-स्पेक ट्रिम्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM, आठ-स्पीकर साउंड सिस्टम, सनरूफ और एयर क्वालिटी डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर भी आते हैं.

यह भी पढ़े :  Honda Activa: नहीं होगा स्कूटर चोरी का डर! Honda आज लॉन्च करेगी नई Activa, मिलेगा ये ख़ास फीचर

जबरदस्त है सेफ्टी : 

टाटा नेक्सॉन देश की सबसे सुरक्षित SUV में से एक है. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी को 5 स्टार रेटिंग मिली है. वहीं सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर जैसी सेफ्टी मिलती है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: