Maruti Jimny ने लॉन्च होने से पहले ही मचा दी धूम! बुक हो गईं 15,000 से ज्यादा गाड़ियां, जानिए क्या है इसमें खास.

  facebook        

Maruti Jimny की बिक्री कंपनी अपने प्रीमियम Nexa डीलरशिप के माध्यम से करेगी. संभव है कि इसे आगामी मई महीने में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया जाए. बाजार में आने से पहले ही इस एसयूवी के प्रति लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.

Maruti Jimny SUV : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने व्हीकल लाइनअप को तेजी से अपडेट करने में लगी है. हाल ही में कंपनी ने ऑटो एक्सपो में अपने मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी Maruti Jimny को पेश किया था और साथ ही इस एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी. हालांकि ग्लोबल मार्केट में Jimny थ्री-डोर वर्जन में पहले से ही उपलब्ध थी, लेकिन कंपनी इसके 5-डोर वर्जन को यहां इडियन मार्केट में पेश करने जा रही है. लॉन्च से पहले ही इस ऑफरोडिंग एसयूवी को ग्राहकों को बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब तक इस एसयूवी के 15,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस एयसूवी को आगामी मई महीने में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है. इस SUV को कंपनी के प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा. कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली Maruti Jimny में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 103 bhp की दमदार पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा इसमें फोर-व्हील ड्राइव (4X4) ऑल ग्रिप प्रो सिस्टम दिया गया है, कंपनी का दावा है कि ये तकनीक एसयूवी के ऑफरोडिंग क्षमताओं को बेहतर बनाती है.

यह भी पढ़े :  Hyundai Aura हुई लॉन्च ! 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ मारुति डिजायर को देगी टक्कर, इतनी है कीमत.

इसमें कंपनी 9 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दे रही है, जिसे डैशबोर्ड के बीच में जगह दिया गया है. फ्रंट में दो एसी वेंट्स दिख रहे हैं, इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील काफी हद तक मारुति स्विफ्ट से मेल खाता है. इसमें डैशबोर्ड माउंटेड ग्रैब हैंडल भी दिया गया है. एसयूवी के स्पीडोमीटर को स्पोर्टी और ऑफरोडिंग लुक दिया गया है.फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में मारुति सुजुकी का स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस ऑफरोडिंग एसयूवी की डिलीवरी के लिए 3 महीनों का इंतज़ार करना पड़ सकता है. हालांकि यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि, इसकी वेटिंग कहां तक पहुंची है. मारुति सुजुकी के उपर पहले से ही अन्य मॉडलों की डिलीवरी का भार है, जिसमें हाल ही में लॉन्च हुई मारुति ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, अर्टिगा प्रमुख गाड़ियां हैं जिनके लिए ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में नए मॉडल के बाजार में आने के बाद वेटिंग पीरियड और भी बढ़ेगा.


क्या होगी कीमत: 

हालांकि लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसे 10 से 12 लाख रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है. बाजार में आने से पहले ही इस एसयूवी की तुलना Mahindra Thar से की जा रही है. हालांकि दोनों एसयूवी में काफी अंतर है. हाल ही में महिंद्रा ने थार के टू-व्हील ड्राइव वर्जन को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत महज 9.99 लाख रुपये तय की गई है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, मारुति सुजुकी अपने इस एसयूवी की क्या कीमत तय करती है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: