Mahindra Bolero : नये महिंद्रा बोलेरो के सामने थार फेल! शानदार माईलेज के साथ आ गया नया मॉडल.

भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) देश में लगातार अपनी नई कारों को लॉन्च कर रही है. अभी 2 महीने पहले अपनी नई एसयूवी स्कार्पियो एन की लॉन्चिंग बाद कंपनी ने अभी कुछ दिनों पहले ही अपनी स्कार्पियो क्लासिक एसयूवी को भी लॉन्च किया है और अब कंपनी जल्द ही अपनी बेहद लोकप्रिय एसयूवी बोलेरो (Bolero) का भी फेसलिफ्ट वर्जन लाने वाली है.

महिंद्रा ने अपनी बोलेरो को पहली बार वर्ष 2000 में लॉन्च किया गया था. उस समय इस गाड़ी की कीमत 4.98 लाख रूपए थी. अपनी लॉन्चिंग के बाद से इस कार ने देश के ऑटोमोबाइल बाजार पर अपने सेगमेंट में लंबे समय तक राज किया. यह लगभग एक दशक तक कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रही थी.

सालाना बिक्री बढ़ी

आपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा की एसयूवी की बिक्री में बीते नवंबर 2022 में 56 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है और पिछले महीने 30266 यूनिट बिकी है। हालांकि, मंथली सेल 6 फीसदी घट गई है। अब आपको इस देसी कंपनी की पॉपुलर कारों की बिक्री की डिटेल जानकारी देते हैं। नवंबर 2022 कार सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा बोलेरो कंपनी की टॉप सेलिंग कार रही, जिसकी सबसे ज्यादा 7984 यूनिट बिकी है। इसके बाद लोगों को महिंद्रा की सबसे धांसू एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक सबसे ज्यादा पसंद आई और इनकी सम्मिलित रूप से 6455 यूनिट बिकी। नवंबर 2022 में महिंद्रा एंड महिंद्रा की तीसरी बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही महिंद्रा एक्सयूवी300, जिसकी कुल 5,903 यूनिट बिकी। चौथे नंबर पर महिंद्रा एक्सयूवी700 रही, जिसकी कुल 5701 यूनिट पिछले महीने बिकी।