Hyundai Aura हुई लॉन्च ! 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ मारुति डिजायर को देगी टक्कर, इतनी है कीमत.

Hyundai Aura : हुंडई मोटर इंडिया ने आज भारत में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार नई AURA को लॉन्च कर दिया है. नए मॉडल पट्रोल इंजन में उतारा है और इसमें CNG का भी ऑप्शन मिलता है. नए मॉडल की एक्स-शो रूम कीमत 6.29 लाख रुपये से शुरू होती है.

Hyundai Aura Launch : देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने आज भारत में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार नई AURA को लॉन्च कर दिया है. नए मॉडल पट्रोल इंजन में उतारा है और इसमें CNG का भी ऑप्शन मिलता है. नए मॉडल की एक्स-शो रूम कीमत 6.29 लाख रुपये से शुरू होती है. यह 6 एयरबैग्स समेत 30 सेफ्टी फीचर्स के सतह मारुति सुजुकी डिजायर को कड़ी टक्कर देगी. नए मॉडल में इस बार काफी बड़े बदलाव किये गये हैं और जो तस्वीरें हुंडई ने शेयर की हैं उनके मुताबिक तो कार काफी अच्छी नज़र आ रही है. आइये जानते हैं नए मॉडल में क्या नया और खास है.

स्टाइलिंग :

नई Hyundai AURA पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्टारी नाइट (न्यू), टील ब्लू और फेयरी रेड में लॉन्च की गई है. न्यू Hyundai AURA के एक्सीटीरियर को बेहद आकर्षक लुक दिया गया है. नई हुंडई ऑरा के आगे के हिस्सों को नए पेंटेड ब्लैक रेडिएटर ग्रिल और फ्रंट बंपर पर नए एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप (डीआरएल) दिया गया है, यह वाहन के लुक को और भी शानदार बनाता है. इस सेडान के फ्रंट बम्पर को भी नया रूप दिया गया है. नई Hyundai AURA में R15 (D=380.2 मिमी) डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. साथ ही क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल्स भी दिए गए हैं. इस वाहन रियर विंग स्पॉइलर स्पोर्टियर और बोल्डर दिखता है.

इसके अलावा, नई Hyundai AURA के इंटीरियर को नए सीट फैब्रिक डिजाइन में पेश किया गया है.  प्रीमियम ग्लॉसी ब्लैक इन्सर्ट्स, चमड़े से लिपटे स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, गियर नॉब पर क्रोम फिनिश, पार्किंग लीवर टिप, और हैंडल के अंदर मेटल फिनिश और ऑरा ब्रांडिंग के साथ नए फैब्रिक अपहोल्स्ट्री इंटीरियर को और क्लासी बना रहे हैं. इस वाहन की लंबाई 3955 mm,चौड़ाई 1680 mm और उंचाई 1520 mm है. साथ ही इसका व्हीलबेस 2450 mm का दिया गया है.

सेफ्टी फीचर्स :

नई Hyundai AURA में  6 एयरबैग्स के विकल्प के साथ 4-एयरबैग्स स्टैंडर्ड (ड्राइवर, पैसेंजर और साइड एयरबैग्स) दिए गए हैं. कंपनी के मुताबिक इस वाहन में 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.  वाहन में  ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), VSM (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट) और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल ((HAC) जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए थे. नई Hyundai AURA नए फर्स्ट-इन-सेगमेंट टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन) के साथ -साथ  बर्गलर अलार्म और ऑटोमेटिक हेडलैंप दिए गए हैं.

एडवांस किए गए फीचर्स :

नई Hyundai AURA को ग्राहकों के लिए और सुविधाजनक बनाया गया है. इसके फीचर्स को काफी एडवांस किया गया है. इसमें 8.89 cm (3.5″) का मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्पले, फुटवेल लाइटिंग,  वायरलेस फोन चार्जर,  यूएसबी चार्जर, ऑटोमेटिक हेडलैंप, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 20.25 सेमी (8″) टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑडियो और ब्लूटूथ के लिए स्टीयरिंग व्हील पर लगे कंट्रोलर, क्रूज कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसे फ्रंट में डिस्क ब्रेक से लैस किया गया है.

पावर और परफॉर्मेंस :

नई Hyundai AURA  ने  फ्यूचर के लिए तीन पावर ट्रेन विकल्प पेश किए हैं. इस वाहन को 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ,  स्मार्ट ऑटो एएमटी के साथ 1.2 एल कप्पा पेट्रोल ट्रांसमिशन और 1.2 Bi-Fuel (सीएनजी के साथ पेट्रोल) 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया है.  इसका 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 83 PS का पावर और 113.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसका 1.2 Bi-Fuel (सीएनजी के साथ पेट्रोल) इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 69 PS का पावर और 95.2 Nmका टॉर्क जनरेट करता है.

  • 1.2 Kappa Dual VTVT पेट्रोल/CNG
  • पावर: 83 PS/69 PS (CNG)
  • टॉर्क: 113.8 Nm/113.8 Nm (CNG)
  • गियरबॉक्स: 5 स्पीड मैन्युअल/ AMT

 

न्यू Hyundai AURA में 3 साल या 1,00,000 किमी तक की वारंटी दी गई है. इस वारंटी को 7 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है.  इसके अलावा, नई Hyundai AURA अपने फ्लैगशिप शील्ड ऑफ ट्रस्ट रनिंग रिपेयर पैकेज और शील्ड ऑफ ट्रस्ट सुपर मेंटेनेंस पैकेज की 5 साल तक पेशकश करती है

इतनी है कीमत :

नई Hyundai Aura की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 6.29,600 रुपये से लेकर 8,87,400 रुपये तक जाती है. इस कार की बुकिंग अभी भी ओपन है. आप अगर इसे खरीदने की सोच रहे हैं यह एक अच्छा ऑप्शन आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है.