Electric Bike बनाने वाली कंपनियों ने बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स दे रही. इसके तहत ओला ने 2 व्हीलर्स EV की कीमतों में 12000 रुपए तक की कटौती की है. वहीं एथर ने 8000 रुपए और एपीयर ने 3000 रुपए तक कीमतें घटाई हैं.
Electric Bike Price : महंगे पेट्रोल-डीजल से इजात पाने के लिए 2-व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड में बढ़त देखने को मिली. बिक्री में और तेजी लाने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों ने गाड़ियों की कीमतों में कमी की है, जिसमें ओला, एथर और एंपीयर जैसी कंपनियां शामिल हैं.
2 व्हीलर EVs हुई सस्ती :
EV बनाने वाली कंपनियों ने बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स दे रही. इसके तहत ओला ने 2 व्हीलर्स EV की कीमतों में 12000 रुपए तक की कटौती की है. वहीं एथर ने 8000 रुपए और एपीयर ने 3000 रुपए तक कीमतें घटाई हैं.
EV 2-व्हीलर्स की बिक्री में आई गिरावट :
दो पहिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती कीमतें और नए लॉन्च ना होने से डिमांड पर बुरा असर पड़ा है. वाहन पोर्टल के मुताबिक फरवरी के अंत तक 6.3 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई. मासिक आधार पर जनवरी की तुलना में फरवरी की EV बिक्री समान रहने की आशंका है. जबकि दिसंबर के मुकाबले बिक्री में 15.28 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
अनुमान से कम बिक्री रहने की आशंका :
अनुमान के मुताबिक FY23 के अंत तक 7 लाख बिक्री होने की संभावना, जो अनुमान से 30% तक कम रह सकता है. बता दें कि NITI आयोग ने FY23 के लिए 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का अनुमान दिया था. किया था
EV 2-व्हीलर की बिक्री पर नजर :
महीना EV बिक्री
जनवरी, 2023 64300
दिसंबर, 2022 64300
नवंबर, 2022 75900
अक्टूबर, 2022 72200